संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

🌼जानकी स्तुति 🌼

चित्र
  जय जनक नंदिनी जानकी माँ, जय जय रघुवर की प्राणशक्ति जय भूमिसुता जय जगजननी, जय महामाया जय महाशक्ति आदर्श कल्पनाएँ हारी , तेरे जीवन दर्शन से माँ सारी भव बाधाएं मिटती, पल में तेरे दर्शन से माँ आनंद कंद हैं सुख राशि , श्रीराम महाप्रभु जगदीश्वर          वो भी तेरे गुणगान करें , जो जगती के हैं परमेश्वर      ||1|| हनुमंत संत हितकारी भी,सेवक बनकर हर्षित होते तेरे चरणों की सेवा में,ऋषि मुनिगण आकर्षित होते तुम ही तो भारत माता हो, हे सिंहवाहिनी जगदम्बा तुम दुर्गा काली मनोरमा,तुम ही हो सरस्वती अम्बा तुम से इच्छाएं पूरित हों, तुम में ही है माँ निहित मुक्ति            माँ साध्य साधना सब तुम, तुम्हारे ही एक स्वरुप भक्ति     ||2||